शहरी गरीबों एवं प्रवासी श्रमिकों को नगरीय निकायों में रोजगार दिये जाने हेतु बाढ़ से बचाव के लिये 'एन्टी फ्लड वर्क'' कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। निकाय के अंतर्गत शहरी गरीब श्रमिक एवं प्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 'एन्टी फ्लड वर्क'' के लिये कार्य-स्थल का चयन कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिये कहा गया है। मजदूरी का भुगतान 14वाँ और 15वाँ वित्त आयोग अंतर्गत दी गई अनुदान राशि से किया जायेगा। श्रमिकों को दिये जा रहे रोजगार की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में ई-मेल से भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं
प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने निकायों में एन्टी फ्लड वर्क शुरू होंगे
Thursday, June 11, 2020
0
Tags