रोजगार की तलाश में राजस्थान के जयपुर शहर पहुंच गया था लॉकडाउन के बाद ठीक वैसा ही रोजगार अब मुझे अपने गांव बरखेडा नागिन में ही मिला है। यह कहना है प्रवासी मजदूर कदईराम अहिरवार का। परदेश में काम करने के दौरान कई प्रकार का भय बना रहता था। पर ऐसा भय अपने गांव में नही। घर परिवार के साथ रोजगार मिला है।
सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ललितपुर के सरपंच श्री सोनू राजपूत ने ग्राम पंचायत से जितने भी मजदूरा वापिस आए है उन्हें उन ही गांव में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत जारी निर्माण कार्यो में घर बैठे मजदूरी दिलाई गई है साथ ही कोविड-19 के बचाव के उपायों से अवगत कराते हुए अप्रवासी मजदूरो को मास्क सेनेटाइजर एवं राशन का वितरण नियमानुसार किया गया है। वही चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
मजदूर कदईराम अहिरवार अपने पिता को स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण काम में मजदूरी कर रहे है। मजदूरी से उनकी रोज मर्रा की आवश्यकताओ की पूर्ति हो रही है। समय पर मजदूरी का भुगतान होने से घर बैठै रोजगार मिलने से ग्राम के सभी मजदूर प्रसन्नचित होकर जीवनयापन कर रहे है।
प्रवासी मजदूर को घर बैठे रोजगार मिला "सफलता की कहानी"
Monday, June 29, 2020
0
Tags