Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में 15 लाख 65 हजार तेन्दूपत्ता संग्रहित

संग्राहकों को पारिश्रमिक के रूप में मिलेंगे 407 करोड़----


तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य इस वर्ष अब तक 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निर्धारित 16.29 लाख मानक बोरा के संग्रहण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 15 लाख 65 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहित हो चुका है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 2500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। इस सीजन में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मजदूरी के रूप में 407 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।


तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मजदूरी का भुगतान सतत किया जा रहा है। अब तक 111 करोड़ से अधिक की राशि मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है। भुगतान की प्रक्रिया निरंतर चल रही है।


संग्रहण वर्ष 2020 में अनेक वनवृत्त में लक्ष्य से अधिक संग्रहण हुआ है। उत्तर बैतूल में लगभग 130 प्रतिशत, दक्षिण में 123, पश्चिम बैतूल में 109 प्रतिशत, भोपाल के औबेदुल्लागंज में 117 प्रतिशत, सीहोर में 105 प्रतिशत, छतरपुर में 100 प्रतिशत और पश्चिम छिन्दवाड़ा में 108 प्रतिशत, श्योपुर में 102 प्रतिशत, अलीराजपुर में 162, धार में 161, इंदौर में 124, झाबुआ में 172, उत्तरी मंडला में 100, पश्चिमी मंडला में 99.53 प्रतिशत, जबलपुर में 103 प्रतिशत, बड़वानी में 107 प्रतिशत, बुरहानपुर में 121 प्रतिशत, खंडवा 118, खरगोन 141, सेधुआ 151, सतना 104, उत्तर सिवनी 115, नरसिंहपुर 110, गुना 119, शिवपुरी 100, देवास 129, रतलाम 160 और उज्जैन में कुल लक्ष्य का 115.14 प्रतिशत संग्रहण हुआ है। इसके अलावा अधिकांश अन्य वनवृत्त भी लक्ष्य के करीब हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.