परीक्षा केन्द्रों पर किये पुख्ता प्रबंध
कोरोना संकट के दौरान पूरे प्रदेश में आज पूर्ण सतर्कता के साथ हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट की शेष परीक्षा का प्रथम प्रश्न-पत्र सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रसायन विज्ञान तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भूगोल का प्रश्न-पत्र संपन्न हुआ। दिव्यांग छात्रों का आज ही दोपहर 2 से 5 बजे तक हायर मेथमेटिक्स और भूगोल का प्रश्न-पत्र था। पूरे प्रदेश में 3652 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये परीक्षा केन्द्रों पर पूरी सतर्कता बरती गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से एक घंटे पहले बुलाया गया था। परीक्षार्थियों ने स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवेश किया। सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा हाथों को सेनेटाइज करवाया गया। परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को पर्याप्त दूरी पर बैठाया गया। सभी विद्यार्थी मुँह पर मास्क लगाये हुए थे तथा लगभग सभी विद्यार्थी अपने साथ पानी की बॉटल लाये थे। शिक्षकों ने भी मास्क और दस्ताने पहनकर ही विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र और उत्तर-पुस्तिका वितरित की। प्रत्येक जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी करवाया गया।