राहुल गोले प्रजापति और हेमंत भाटिया ‘मलंग’ रहे प्रथम, पिता आंखें हैं ख्वाब सजाने को, पिता ख्वाहिष हैं सब कुछ पाने को - हेमंत भाटिया ‘मलंग’, सब धर्मों का सार है पापा, ईश्वर का अवतार है पापा - राहुल गोले प्रजापति, बहुत सरल, सहज, सम्मान्य हैं पिताजी, मेरे लिए ईष्वर से पहले मान्य हैं पिताजी - डॉ. चौबे
प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में निरंतर कार्यरत शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा फादर्स डे के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। संयोजक कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा और राहुल मालवीया ने बताया कि इसमें न केवल बड़वानी के कवियों ने अपितु अन्य शहरों और राजस्थान, उत्तरप्रदेष जैसे राज्यों के कवियों ने भी सहभागिता करते हुए भावपूर्ण कविताएं लिखीं। कोविड-19 संकट की समाप्ति के बाद विजेताओं को पुरस्कार और सभी सहभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देष्य जहां पिता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करना था, वहीं युवाओं में रचनात्मकता का विकास करना भी था। डॉ. चौबे ने पिता पर लिखी अपनी कविता की कुछ पंक्तियां साझा करते हुए कहा कि- बहुत सरल, सहज, सम्मान्य हैं पिताजी, मेरे लिए ईष्वर से पहले मान्य हैं पिताजी। विद्यार्थी वर्ग में प्रथम रहे राहुल गोले प्रजापति की पंक्तियां हैं- सब धर्माें का सार है पापा, ईष्वर का अवतार है पापा। अन्य व्यक्तियों के वर्ग में प्रथम रहे हेमंत भाटिया ने लिखा- पिता ख्वाब नहीं हैं, आंखें हैं ख्वाब सजाने को, पिता आस नहीं हैं, ख्वाहिष हैं सब कुछ पाने को।
रितेष सिंह राही, बलिया, कुसुम पिपरसेनिया, सावन शर्मा, राजीव वर्मा, पुष्पेंद्र पाल सिंह, देवास, अनिल राठौर, राहुल वर्मा, कोमल सोनी, जयपुर, धीरेन्द्र सिंह ठाकुर, कुकु शर्मा, गौरव ओचानी, अजय चौहान, प्रीतम गिरधारी राठौड़, राजेष सूर्यवंषी ‘राणा’, हेमंत रीटा भाटिया ‘मलंग’, अक्षि भार्गव, निकीता राठौड़, पलसूद, पूर्वी पोरवाल, सिलावद, सलोनी शर्मा, सूर्यवंषी सोनू कुषवाह, पूजा अग्रवाल, निकिता जाधव, डॉ. पंकज कुमार, नवीन सोलंकी, राहुल गोले प्रजापति, अंजड़, पूजा जोषी, शफीक शेख, आरिफ अहमद आरिफ, प्रीति गुलवानिया ने प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए अपनी रचनाएं भेजीं।
विद्यार्थी वर्ग में राहुल गोले प्रजापति प्रथम, निकिता राठौड़ द्वितीय और अनिल राठौर तृतीय स्थान पर रहे। अन्य व्यक्तियों के वर्ग में हेमंत रीटा भाटिया ‘मलंग’ प्रथम, आरिफ अहमद आरिफ द्वितीय और शफीक शेख तृतीय स्थान पर रहे।