शहर में 61 फीवर क्लीनिक किये जा रहे हैं संचालित
कोविड-19 संक्रमण अंतर्गत शहर में संचालित फीवर क्लीनिक के माध्यम से विगत दिवस तक कुल 5,573 मरीजों को जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जा चुकी है, जिसमें सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इंफेक्शन के 474 और इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के 5,063 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से कुल 61 फीवर क्लीनिकों का संचालन किया जा रहा है। जिला अस्पताल, गैस राहत चिकित्सालय, हमीदिया, सुल्तानिया सहित कस्तूरबा, रेलवे, समस्त सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल डिस्पेंसरी और संजीवनी क्लीनिक संचालित किये गए हैं जिससे मरीज के घर के नजदीकी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके। इन फीवर क्लीनिक के माध्यम से क्लीनिकल परीक्षण के आधार पर आवश्यकता होने पर कोविड-19 के सेम्पलिंग की व्यवस्था भी की गई है।
फीवर क्लीनिक में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सीओपीडी, ह्रदय रोग से संबंधित और गर्भवती महिलाओं को उपचार का लाभ प्रदान किया गया है। विशेषज्ञों द्वारा इन फीवर क्लीनिक पर पहुँचे अब तक 1955 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 537 मरीजों को कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है।