Type Here to Get Search Results !

पीटीएस से 9 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये

अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने शुभकामनाओं सहित विदा किया



   मंगलवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से नौ लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया।
    इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.