खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध डेरी पर सेम्पल लिए
भोपाल जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने भोपाल शहर के विभिन्न स्थानो कोटरा, नेहरू नगर से पनीर के 3 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत जाँच हेतु लिए और दूध डेयरियों के पनीर की जांच की। भोपाल शहर में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोपाल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित 3 डेयरियों से 3 पनीर सैंपल जांच हेतु लिए हैं। अभी तक दूध के 14 तथा पनीर के 7 नमूने जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये हैं।
संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत के निर्देशन पर बारिश शुरू होने के बाद दूध और दूध से बने पदार्थों का लगातार जांच अभियान शुरू किया गया है। भोपाल शहर में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की 2 टीमों ने भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्र की 3 डेयरियों से सैंपल लेकर जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।