संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार नवागत कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने पांच कंटेनमेंट एरिया ग्राम दिबियापुरा तहसील भिण्ड, पचौरी मोहल्ला ग्राम परा तहसील अटेर, दुर्गा कॉलौनी वार्ड क्र.4 नई बस्ती ग्राम उमरी तहसील भिण्ड, लालापुरा नई बस्ती ग्राम उमरी तहसील भिण्ड एवं ग्राम धरई तहसील भिण्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया ग्राम दिबियापुरा तहसील भिण्ड, पचौरी मोहल्ला ग्राम परा तहसील अटेर, दुर्गा कॉलौनी वार्ड क्र.4 नई बस्ती ग्राम उमरी तहसील भिण्ड, लालापुरा नई बस्ती ग्राम उमरी तहसील भिण्ड एवं ग्राम धरई तहसील भिण्ड में विगत 21 दिवस में कोई पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार 12 मई 2020 से घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन ग्राम दिबियापुरा तहसील भिण्ड, पचौरी मोहल्ला ग्राम परा तहसील अटेर, दुर्गा कॉलौनी वार्ड क्र.4 नई बस्ती ग्राम उमरी तहसील भिण्ड, लालापुरा नई बस्ती ग्राम उमरी तहसील भिण्ड एवं ग्राम धरई तहसील भिण्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है।
पांच कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त - भिण्ड |
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags