आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा मयार नदी से चार मासूम बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया। सिंगरौली के ग्राम जरहा थाना माड़ा के पास स्थित मयार नदी में मछली पकड़ने गये चार मासूम बच्चे अचानक बारिश होने से नदी में आई बाढ़ के कारण एक टीले में जा फँसे। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों के अथक प्रयासों से बच्चों को बचा लिया गया। बच्चों के माता-पिता ने प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को धन्यवाद दिया।
नदी की बाढ़ में फँसे चार मासूमों को सकुशल निकाला
Thursday, June 25, 2020
0
Tags