प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने एसडीएम मुरैना को निर्देश दिये है कि बाजार में चाट, पकौड़े, नाश्ते की दुकान एंव ठेले पर कोई भी व्यक्ति नाश्ता नहीं करेगा, जिस किसी व्यक्ति को यह सामग्री खरीदनी है तो दुकानदार पैकिंग करके ही उसे घर के लिये देंगे, न कि दुकान पर खाने के लिये। आदेश का पालन करते हुये एसडीएम मुरैना ने नगर निगम के विभिन्न नाश्ते की दुकान प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाही कर चेतावनी दी है कि जिस किसी दुकान पर लोग नाश्ते करते हुये मिलेंगे तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी भोजनालय, मिठाई, चाट पकौडे की दुकान एवं ठेले पर कोई भी व्यक्ति नाश्ता करते हुये पाया या दुकानदार बगैर मास्क लगाये हुये सामग्री विक्रय करते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी और दुकान सील कर दी जावेगी। उन्होंने कई दुकानदारों को चेतावनी देकर पहले दिन छोड़ दिया है।
नाश्ते, चाट पकौड़े की सामग्री पैकिंग करके दें अन्यथा बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाही
Friday, June 26, 2020
0
Tags