वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के अनुक्रम में राज्य शासन के आदेशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव हेतु लॉकडाउन के दृष्टिगत विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं हेतु विशेष राहत प्रदान करने के लिये देयकों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु मुरैना में 3 वितरण जोन केन्द्र स्थापित किये है।
विद्युत कंपनी के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि शिविर में विद्युत बिल संबंधी समस्यायें, नवीन कनेक्शन प्रदान हेतु, भार वृद्धि प्रकरण, समय पर बिल प्राप्त नहीं होना, अधिक राशि के बिल, समय पर रीडिंग नहीं ली गई, गलत रीडिंग इत्यादि समस्याओं के लिये 28 जून को दत्तपुरा जोन, 2 जुलाई को गणेशपुरा जोन और 3 जुलाई को मुरैना शहर जोन पर शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्या का निराकरण करायें।
मुरैना शहर में उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर आयोजित होंगे
Thursday, June 25, 2020
0
Tags