Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बिजली के बिलों में दी गई रियायतों संबंधी घोषणा की सर्वत्र सराहना

कोरोना काल में आये आर्थिक-- गतिविधियों के अवरोध में मिलेगी राहत


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों बिजली कि बिलों में दी गई रियायतों संबंधी घोषणा की इंदौर जिले में सर्वत्र सराहना हो रही है। कोरोना काल में आये आर्थिक गतिविधियों के अवरोध से चिंतित नागरिकों और व्यापारी तथा उद्योग संचालकों को इस घोषणा से राहत मिलेगी। यह घोषणा संकट के इस समय में सुकून दे रही है।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा की सराहना करते हुये भागीरथपुरा निवासी शेलेन्द्र कुमार अजीते ने कहा कि हमारा परिवार संबल योजना के अंतर्गत चिन्हित है। हम छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना गुजारा कर रहे थे। ऐसे समय में कोरोना का संकट हमारे लिये और परेशानी का सबब हो गया। आर्थिक गतिविधि ठप रही। थोड़े बहुत जो पैसे थे उससे घर का गुजारा कर रहे थे। बिजली के बिल भरने की चिंता थी। मुख्यमंत्री जी की घोषणा से अब हमारी चिंता दूर हो गई है। ऐसा ही कुछ कहना छोटा उद्योग संचालित करने वाले विक्की चंदानी का भी है। उसका कहना है कि यह घोषणा सराहनीय है। हमारा उद्योग लगभग दो महिने से पूरी तरह बंद रहा, आमदनी कुछ भी नहीं रही, ऐसे वक्त में बिजली का बिल भरना चिंता का सबब हो गया था। अब हमारी चिंता दूर हो गई। इसी तरह सुखलिया निवासी ऑटो रिक्शा चालक प्रकाश उज्जैनी का कहना है कि कोरोना के संकट में ऑटो रिक्शा पिछले दो माह से एक भी दिन नहीं चला। घर में आर्थिक परेशानी आ गयी। दूसरी परेशानी बिजली के बिल के रूप में भी आयी। मुख्यमंत्रीजी की घोषणा हमारे लिये राहत की सांस बन गयी।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गत दिनों भोपाल में कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले 2 माह से हमारे व्यापारी भाइयों के व्यवसाय और उद्योगों में कार्य बंद थे। एक तरफ आय के स्त्रोत कम हो गए,किन्तु दूसरी ओर फिक्स खर्चे तो यथावत रहे। इनमें जनमानस में सबसे अधिक चिंता बिजली के फिक्स चार्जेस को लेकर थी। इस बड़ी कठिनाई को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने निर्णय लेकर अब सभी गैर-घरेलू, गैर-औद्योगिकी, निम्न दाव एवं उच्च दाव औद्योगिक उपभोक्ताओं  जैसे – दुकानें, शोरूम, अस्पताल , रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, पार्लर, एमएसएमई और बड़े उद्योग आदि तथा संबल के हितग्राही तथा घरेलू उपभोक्ता आदि को बिजली बिलों संबंधी विभिन्न रियायतें देने संबंधी घोषणा की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.