मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार लखनऊ पहुँचकर वहाँ मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका इलाज कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य और उपचार आदि के बारे में चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि राज्यपाल श्री टंडन की हालत में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्यपाल श्री टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री वी.डी. शर्मा एवं श्री सुहास भगत भी उपस्थित थे।