मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि युवा अभिनेता का ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने दो पंक्तियों में अपना भाव व्यक्त करते हुए कहा - 'रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई'। उन्होंने ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।