उपयंत्री की मृत्यु पर परिजन को स्वीकृत किये गये 50 लाख रूपये-----
इंदौर जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अंतर्गत नर्मदा विकास उपखण्ड क्रमांक 36 इंदौर में उपयंत्री के पद पर पदस्थ श्री कैलाशचन्द्र खरे की गत 31 मई,2020 को हुई मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती मोहिनी खरे को 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। यह राशि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने स्वीकृत की है।