जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित कॉटेन्टमेंट क्षेत्र में मेडीकल टीमो द्वारा परिवारो की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का कार्य जारी है।
सीएमएचओ डॉ एआर करोरिया ने बताया कि जिले में घोषित कॉटेन्टमेंट जोनो में से जोन वर्तमान में चल रहे है। उन जोनो के लिए गठित मेडीकल टीम घर-घर जाकर सर्वे कार्य में प्रतिदिन लगी हुई है। साथ ही जोन क्षेत्र में अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है। इस कार्य में एमपीएस, एएनएम, आशा एवं आशा सहयोगी आवंटित क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य संपादित कर रही है। जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियो को भेजी जा रही है
मेडिकल टीम घर-घर जाकर परिवारो की कर रही है स्क्रींनिग - श्योपुर |
Friday, June 19, 2020
0
Tags