आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के मुख्यालय पर मछली पालन विभाग के माध्यम से बनाये गये मस्त्य बीज प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही बीडर पाइंट 01 और 02 दो का जायजा लेकर चायनीज हेकरी की व्यवस्था देखी। इस दौरान सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया ने बताया कि मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में बीडर पाईट 01 एवं 02 में नर्सरी तैयार कराई गई है। इन दोनो पाईटो में बोर में माध्यम से पानी भरवाया जाता है। वर्तमान में कतरा, रोहू मछली का बीज डाला जा रहा है।
कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि पंगेशियम मछली का बीज डालने से उनकी ग्रोथ शीघ्र बढती है। इस बीज को अवश्य डलवाया जावे। उन्होने कहा कि दोनो बीडर पाईटो की रिपयेरिंग कार्य एवं ड्राईपिंचिंग का कार्य भी मनरेगा से कराया जावे। इस दौरान कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत कराहल के मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में दोनो बीडर पाईटो पर रिपयेर्रिग एवं ड्राईपिचिग का कार्य कराया जावेगा।
मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल का किया निरीक्षण
Sunday, June 21, 2020
0
Tags