मंत्री श्रीकमल पटेल ने आज उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश के किसानों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री श्री पटेल ने उज्जैन के जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की।
मंत्री श्री पटेल ने पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन, विधायकगण डॉ. मोहन यादव और श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर बोरमुंडला, पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, श्री ओम जैन से गेहूं और चना उपार्जन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और कृषि विभाग निरंतर किसानों के हित में फैसले ले रहा है। किसानों को वर्तमान सरकार के द्वारा लिए गये किसान हितैषी फैसलों का निश्चित ही लाभ मिलेगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ गेहूं का उपार्जन किया है, अभी तक सरकार किसानों के खाते में 17000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भुगतान कर चुकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। खरीफ फसल के लिए भी किसानों को खाद, बीज और उर्वरक की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री श्रीकमल पटेल ने आज उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन किए।
Sunday, June 07, 2020
0
Tags