गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ग्राम बरचोली में गत दिनों तेज आँधी से पेड़ गिरने पर कौशल पुत्र बल्ली प्रजापति और वीरेन्द्र पुत्र कालू दोहरे की असामयिक मृत्यु होने के कारण उनके परिजनों को ग्राम सिमथरा में 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक प्रदान किये। डॉ. मिश्रा ने आश्वस्त किया कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जायेगी।
सिद्धार्थ नगर में राहत सामग्री वितरित की
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के सिद्धार्थ नगर में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों के हाथ सेनेटाइज कराये। डॉ. मिश्रा ने आमजन से अपील की कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिये शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले निर्देशों का पालन करें। लोगों की सहभागिता से ही कोरोना को हराया जा सकता है।