गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में ढाई करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विद्युत वृत्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण हो जाने से दतिया शहर के अतिरिक्त आसपास के 45 गांव के निवासियों को इसका फायदा मिलेगा। नव-निर्मित भवन में एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ ही विभागीय कर्मचारियों के लिये आवासीय भवन का भी निर्माण किया जाएगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में किया ढाई करोड़ लागत के विद्युत वृत्त भवन का शिलान्यास
Sunday, June 14, 2020
0
Tags