लगभग 62 हजार के मादक पदार्थ जप्त
विदिशा जिले मे अवैध मदिरा धारण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु नवागत जिला आबकारी अधिकारी श्री ड़ी. एन. त्रिवेदी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोके के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिरोंज डॉ अर्चना जैन द्वारा आज शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम झागर, मदागन में दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (क)व (च) के तहत कार्यवाही की जाकर लगभग 900 किलोग्राम गुड़ मिश्रित महुआ लहान तथा 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त कर आरोपीगण बीनूबाई, ऊधम सिंह, चतर सिंह , गंगा राम बंजारा एवं मदागन में शासकीय भूमि पर से अबैध मदिरा निर्माण हेतु तैयारशुदा लाहन मौके पर नष्ट किया एवं मदिरा बरामद कर एक प्रकरण अज्ञात में दर्ज कर कुल 05 प्रकरण पंजीबद्व किये जाकर विवेचना में लिए गए । इसप्रकार जब्त मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 62000 /- है।
उक्त कार्यवाही में विदिशा जिले के वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार चौहान, श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री महेश विश्वकर्मा, श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर एवम आबकारी बल के आरक्षकों सर्वश्री शिवलाल चिढार, प्रवीण पांडवी पवन गौर, रोशन भार्गव, राहुल राठौर, प्रदीप मालवीय, एवम प्रमोद धुर्वे के द्वारा सम्पादित किया गया है।