डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस.विश्वनाथन द्वारा जारी आदेश के क्रम में 21 मई 2020 से 02 जून 2020 तक जिले कि विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों में 151 व्यक्तियों पर मास्क नही लगाने के कारण कुल 15100 रूपये का आर्थिक दण्ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी है। इसमें नगर पालिका गुना में 68, नगर पालिका राघौगढ में 10, नगर परिषद आरोन 04, नगर परिषद चांचौडा में 37 एवं नगर परिषद कुंभराज में 32 व्यक्तियों के विरूद्ध 100 रूपये प्रति व्यक्ति आर्थिक दण्ड लगाया जाकर वसूल की गयी राशि शामिल है।
मास्क न लगाने वाले 151 व्यक्तियों पर लगा अर्थदण्ड - गुना |
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags