कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने कहा इस पर जल्दी आदेश जारी किए जाएंगे----
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े ने शहर के व्यापारियों से कहा है की शारीरिक और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दुकानें खोलें और मार्केट की सफाई, सेनेटाइज़ करने की व्यवस्था करे। प्रतिष्ठानों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और साबुन रखें। साथ ही दुकानों में प्रवेश करने वाले ग्राहकों की सर्वप्रथम थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग की जाए। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संबंधित व्यक्ति या ग्राहक में कोरोना लक्षण नहीं है। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारियों से चर्चा के दौरान कही। कलेक्टर ने कहा की शहर भर की दुकानों, प्रतिष्ठानों और मार्केट की दुकानों को शासन द्वारा सप्ताह में 5 दिन खोलने पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारी वर्ग जारी गाइड लाइन का आवश्यक रूप से पालन करें। नियमों के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। सभी व्यापारी वर्ग ने शासन और जिला प्रशासन के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि हम सभी बनाए गए नियमों का अक्षर:श पालन करेंगे और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर शहर के व्यापारी संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर व्यपारियों ने अपने सुझाव भी जिला प्रशासन के सामने रखें। |