कोरोना वायरस (कोविड - 19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू किये गये लॉकडाउन की अवधि में मध्यप्रदेश राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए न्यायिक कार्य संपादित किया किया।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री अजय कुमार मित्तल, के निर्देशानुसार 26 मई से 30 मई की अवधि में मध्यप्रदेश राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा कुल 9912 प्रकरणों की वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से सुनवाई की गई। इसमें मुख्य रूप से दाण्डिक पुनरीक्षण याचिकायें, प्रतिभूति आवेदन पत्र, रिमांड प्रपत्र, दाण्डिक अपील, व्यवहार अपील इत्यादि प्रकरण शामिल है और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई उपरांत सफलतापूर्वक कुल 6716 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार लॉकडाउन अवधि में भी अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा न्यायिक प्रकरणों की सुनवाई में व महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लॉकडान के दौरान अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9 हजार से अधिक प्रकरणों की सुनवाई - जबलपुर
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags