दिए दिशा निर्देश, फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया |
सीहोर | |
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल संभाग भोपाल डॉ.ए.एल.मरावी ने आज कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं के मद्देनज जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया तथा सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
भ्रमण के उपरांत सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक आयोजित कर क्षेत्रीय संचालक डॉ.ए.एल.मरावी ने दिशा निर्देश दिए उन्होंने फीवर क्लीनिक राज्य स्तर से प्राप्त गाईड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग बेहद जरूरी और अनिवार्य है। अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज जारी दिशा निर्र्देशों का पालन सुनिश्चित करें। सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन से वेंटीलेटर तथा आक्सीजन सिलेंण्डर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा मेटरनिटी विंग में गर्भवती महिलाओ की स्क्रीनिंग तथा जांच की पर्याप्त व्यवस्थाए की जाएं। जिले में संचालित कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर की व्यवस्थाओं और स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डॉ.मरावी ने कहा धीरे-धीरे राष्ट्रीय कार्यक्रम भी संचालित होंगे कोविड-19 की समस्त गाईड लाइन का पालन करते हुए प्राप्त दिशा निर्देशानुसार अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम भी संचालित किए जाएं। उन्होंने कहा जागरूकता संबंधी पोस्टर्स का प्रदर्शन अस्पताल में यथा स्थान में किया जाएं तथा फीवर क्लीनिक का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा, आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, मेडिकल विशेषज्ञ डॉ.आरके वर्मा, पैथोलाजिस्ट तथा कोविड-19 सैम्पल कलेक्श्न नोडल अधिकारी डॉ.पीएस आर्मो, फीवर क्लीनिक प्रभारी डॉ.अर्चना राजपूत, अस्पताल प्रबंबधक श्रीमती संजूलता भार्गव, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार उपस्थित थे।