कृषि उपज मंडी आगर में शुक्रवार को कुल 2657 क्विंटल की आवक हुई। कुल आवक में 1678 क्विंटल गेहूं एवं शेष चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, सोयाबीन, मेथीदाना, आदि उपज किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाई गई।
मंडी सचिव आगर ने कोविड-19 के दृष्टिगत कृषकों से आग्रह किया है कि मंडी प्रांगण में उपज विक्रय के दौरान शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। बच्चे, बुजुर्ग एवं अस्वस्थ्य व्यक्तियों को मंडी प्रांगण में आना वर्जित है। अतः वे मंडी प्रांगण में अपनी उपज लेकर न आएं।
कृषि उपज मंडी आगर में आज 2657 क्विंटल की आवक -
Saturday, June 27, 2020
0