Type Here to Get Search Results !

कृषि उद्यमिता में व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन अब 27 जून तक

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय कृषि उद्यमिता व्यवसायिक प्रशिक्षण भोपाल में किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण पश्‍चात कृषि , खाद्य प्रसंस्करण ,दुग्ध उत्पादन ,एग्री क्लीनिक,कस्टम हायरिंग ,पॉली हाउस, पशुपालन , पोल्ट्री सहित 32 चिन्हित गतिविधियों में स्टार्ट अप हेतु अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नियमानुसार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। बी.एस.सी (कृषि/वनस्पति विज्ञान /प्राणीविज्ञान /रसायन विज्ञान) अथवा कृषि विषय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको से हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। , कोरोना के प्रभाव के कारण आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है ,विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल से दूरभाष क्रमांक 07552575256  अथवा मोबाईल नं 9893663843 पर कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 सक शाम 05.30 तक  संपर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.