कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में श्योपुर शहर के चूडी मार्केट एरिया को कॉटेन्टमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। इस जोन के क्षेत्र में तीन मेडीकल टीम गठित की गई है। इन टीमो के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे कार्य जारी है।
सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया ने बताया कि कॉटेन्टमेंट एरिया चूडी मार्केट के वार्ड नं. 04 में कुल 03 टीम गठित की गई। इन टीमों के लिए मेडीकल आफिसर डॉ. एके सिंह को नियुक्त किया गया है। जिसमें टीम क्र. 01 के अतंर्गत एएनएम कमला भिलाला, आशा कार्यकर्ता अफसाना बानो, एडब्ल्यूसी कुसुम जाट एवं टीम क्र. 02 में एएनएम उषा वर्मा, आशा कार्यकर्ता पुष्पा सिंह, एडब्ल्यूसी मीना जयसवाल तथा टीम क्र. 03 में एएनएम सीमा कुशवाह, आशा कार्यकर्ता कृष्णा गौड, एडब्लयूसी कावेरी जोशी को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 05 के लिए 02 टीम गठित की गई है। जिसमें मेडीकल आफिसर डॉ. एके सिहं के अलावा टीम क्र. 01 में एएनएम मोहिनी विजयवर्गीय, आशा कार्यकर्ता प्रीति शर्मा, आगनबाडी कार्यकर्ता कविता एवं टीम क्र. 02 में एएनएम नीरज राठौर, आशा कार्यकर्ता अशारा बेगम, आगनबाडी कार्यकर्ता प्रियका को तैनात किया गया है। इन टीमो के माध्यम से कॉटेन्टमेंट एरिया के क्षेत्र मे घर-घर जाकर जानकारी संकलित की जा रही है। साथ ही जानकारी को प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में भरने की कार्यवाही जारी है
कॉटेन्टमेंट एरिया चूड़ी मार्केट में घर-घर जाकर सर्वे कार्य जारी - श्योपुर |
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags