इलाज के दौरान दी गयी सुविधाएँ और सेवाओं की मरीजों ने की सराहना
इंदौर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर पहुँचने का सिलसिला दिन प्रतिदिन नियमित रूप से जारी है। आज भी खुशियों की यह खबर रूकी नहीं और अरविंदो हॉस्पिटल से 25 मरीज सफल उपचार के पश्चात सकुशल अपने घरों को पहुँचे।
डिस्चार्ज हुये मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं एवं सेवाओं की सराहना की। डिस्चार्ज के पश्चात मरीजों ने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया और आभार माना।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से 05 जून को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कुल 42 हजार 827 सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से तीन हजार 722 मरीज पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 153 मरीजों की मृत्यु हुई। इंदौर में दो हजार 324 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। उक्त दिनांक तक एक हजार 245 मरीज उपचाररत थे।