भोपाल में युक्तियुक्तकरण उपरांत अब कुल 140 कंटेनमेंट क्षेत्र भोपाल में आज नए 16 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित, आज 7 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया स्केल डाउन, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश
भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। युक्तियुक्त करण पश्चात अब भोपाल में 140 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।
जारी आदेश अनुसार आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना अशोका गार्डन में मकान नंबर 104 गोविंद गार्डन रायसेन रोड, थाना पिपलानी में 155 बिजली नगर आनंद नगर, थाना कोलार में रूम नंबर 7 सेक्टर एफ ललिता नगर, थाना शाहजहानाबाद में रफीकिया स्कूल नूर महल रोड रियाज कबाड़ी की बिल्डिंग, संजय नगर, प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, मकान नंबर 1192 मदर इंडिया कॉलोनी ईदगाह हिल्स, थाना गांधीनगर में महावीर इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस केंपस, थाना कमला नगर में आकाश नगर कोटरा सुल्तानाबाद,थाना तलैया में 14 दुर्गा चौक, 13 रेतघाट, दुर्गा चौक, थाना हनुमानगंज में गली नंबर 2 फूटा मकबरा, थाना मिसरोद में ढोलक बस्ती जाट खेड़ी, थाना टीटी नगर में मकान नंबर 177, 103 संजय नगर बाणगंगा में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान के आस पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है।
भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने पर्व में घोषित 7 कंटेनमेंट क्षेत्रों का स्केल डाउन किया गया है । इनमे थाना ऐशबाग में ऐशबाग थाना, सोनिया कॉलोनी,थाना अशोका गार्डन में जी 90 मयूर विहार कॉलोनी, वर्धमान नगर ग्रीन पार्क, थाना बैरागढ़ में ए 30 / 311 सिन्धु समाज स्कूल के पास, थाना गोविंदपुरा में एच 154 ए सेक्टर और थाना स्टेशन बजरिया में 1455 गली नंबर 7 द्वारका नगर छोला रोड शामिल है।