जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में आदिम-जाति कल्याण मंत्री-------
आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से जन-सामान्य की सुरक्षा तथा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। आदिम-जाति कल्याण मंत्री आज उमरिया में जिला-स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में विधायक श्री शिवनारायण सिंह भी मौजूद थे।
आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिये और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोग चिन्हित हुए हैं, वहाँ सावधानी बरती जाये। कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। जिन छात्रावासों एवं स्कूलों में लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था, उन्हें सेनेटाइज कराया जाये।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को समय पर मजदूरी भुगतान हो
आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने एक अन्य बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 71 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण किया जा चुका है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में 11 करोड़ 62 लाख रुपये की मजदूरी का भुगतान किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मजदूरी का भुगतान समय पर किये जाने के निर्देश दिये।