नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान पुष्प प्रदर्शन योजना के अंतर्गत पुष्पो की खेती श्योपुर जिले में ग्राम मोहनपुर निवासी किसान श्री जगदीश कुशवाह पुत्र श्री हीरालाल कुशवाह को आर्थिक संबल प्रदान करने में सहारा बन रही है।
श्योपुर जिले के किसान श्री जगदीश कुशवाह पुत्र श्री हीरालाल कुशवाह अपनी 2 हैक्टयर भूिम में खरीफ एवं रबी फसल लेने के दौरान आय में इजाफा नही हो रहा था। इसी बीच सहायक संचालक उद्यान श्री पीके शर्मा उनके गांव भ्रमण के दौरान फूलो की खेती करने के लिए किसानो को प्रेरित करने पहुंचे। किसान श्री कुशवाह ने उनसे अपनी 02 हैक्टयर भूमि में से 01 हैक्टयर क्षेत्रफल में पुष्पो की खेती करने की सलाह ली। सहायक संचालक श्री शर्मा की प्रेरणा से वर्ष 2019-20 में किसान श्री कुशवाह को राज्य के बाहर 05 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए दिल्ली, शिमला, सोलन, नोनी कृषि विश्वविद्यालय में पुष्प प्रदर्शन करने के लिए भेजा गया।
इस प्रशिक्षण के बाद किसान श्री जगदीश कुशवाह ने अपनी 01 हैक्टयर भूमि में गेदा, गैलार्डिया, डेजी, क्राईसेंन्थिमम (गुलदाउदी) एवं गुलाब प्रजाति की खेती करना प्रारंभ किया। साथ ही आत्मा योजना के अंतर्गत किसान को पुष्प प्रदर्शन का लाभ दिलाने की कार्यवाही सहायक सचांलक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा द्वारा सुनिश्चित की गई।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किसानो की खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्रेरित करने की पहल की जा रही है। साथ ही फलोद्यान एवं फूलो की खेती करने की दिशा में उद्यान विभाग के अमले किसानो से संपर्क के लिए निर्देश दिये है। उद्यान विभाग के माध्यम से किसानो को पुष्प प्रदर्शन योजना के माध्यम से फूलो की खेती करने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।
जिले के ग्राम मोहनपुरा निवासी किसान श्री जगदीश कुशवाह पुत्र श्री हीरालाल कुशवाह ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से किसानो की खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में कदम उठाये जा रहे है। जिसके अतर्गत पुष्प प्रदर्शन योजना के अंतर्गत 01 हैक्टयर क्षेत्रफल में पुष्पो की खेती कोरोना वायरस संक्रमण में सहायक बन रही है। इस खेती से मुझे करीबन 03 लाख रूपये का शुद्ध लाभ हो रहा है। जिसका श्रेय मप्र सरकार और जिला प्रशासन के अलावा उद्यान विभाग को जाता है।
कोरोना संक्रमण काल में पुष्पो की खेती कृषक श्री कुशवाह को दे रही है सहारा "सफलता की कहानी" - श्योपुर
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags