कोलार के दुकानदारो ने कहा शनिवार एवं रविवार को शराब की दुकान बंद होना चाहिए-----
कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर शनिवार एवं रविवार को पूरे भोपाल की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हे लेकिन शराब की दुकानों पर यह पाबंदी लागू नहीं हे जबकि नियम सबके लिए एक होना चाहिए भोपाल के दुकानदारो का कहना हे की नियम के अनुसार शराब की दुकानों को भी बंद रखना चाहिए इसी कड़ी मे कोलार के दुकानदारो ने कहा हे की कोलार मे तो शराब की दुकानों को भी हमारी दुकानों के साथ बंद किया जावे -