राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार अंतर्गत क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती अंतर्गत शेडनेट हाउस निर्माण वर्ष 2020-21 हेतु जिले को 36200 वर्गमीटर के सामान्य मद में लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने बताया कि कृषकों को उक्त योजना में लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग के पंजीयन पोर्टल एमपीएफएसटीएस पर पंजीयन एवं आवेदन करना अनिवार्य होगा। प्रति कृषक को अधिकतम 4000 वर्गमीटर का लाभ दिया जा सकेगा, जिस हेतु ईकाई लागत 710 रूपए प्रति वर्गमीटर का 50 प्रतिशत् अधिकतम 355 रूपए प्रति वर्गमीटर देय होगा। कृषक को शेडनेट हाउस का निर्माण एमपी एग्रो के माध्यम से पंजीकृत निर्माता कंपनी द्वारा करवाना होगा। इन संरचनाओं में कृषक अंश राशि एवं अनुदान का भुगतान एमपी एग्रो को किया जाएगा।
इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला बैतूल के जिला कार्यालय एवं विकासखण्ड कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती शेडनेट हाउस निर्माण हेतु आवेदन करें किसान - बैतूल |
Monday, June 22, 2020
0
Tags