मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान की पहल पर जिला प्रशासन की निगरानी में किसानो से समर्थन मूल्य पर रबी फसल गेहूं, चना, सरसो की खरीदी की व्यवस्था 79 उपार्जन केन्द्रो पर की गई है। जिसके अंतर्गत 22601 किसानो से 251880 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इस खरीदी कार्य वीरपुर क्षेत्र के धौरीवाबडी के किसान लालाराम पुत्र भाव सिहं बजारा एवं बरौली के श्री राधेश्याम पुत्र रामचरण प्रजापति ने वीरपुर खरीद केन्द्र पर अपनी चना की फसल बेचकर प्रफुल्लित हो रहे है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में निर्धारित किये गये समर्थन मूल्य के खरीद केन्द्रो 3190 किसानों से 6180 मैटिक टन चना एवं 975 किसानो से 1667 मैटिक टन सरसो खरीदी जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 जून 2020 तक की जावेगी।
जिले की वीरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम धौरीवाबडी के किसान श्री लालाराम पुत्र भाव सिहं बजारा एवं बरौली के श्री राधेश्याम पुत्र रामचरण प्रजापति कोरोना वारयस संक्रमण के मद्देनजर अपनी चना की फसल उचित दामो पर बेचने के लिए मायूस हो रहे थे। साथ ही कोरोना बीमारी के कारण घर में ही सुरक्षित रहना महसूस कर रहे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चना की खरीदी की सूचना मिली। साथ ही एसएडीओ श्री सुदामा प्रसाद शर्मा ने इन किसानो को अपनी फसल वीरपुर खरीद केन्द्र पर बेचने की प्रेरणा दी।
इन दोनो किसानो के द्वारा कराये गये चना फसल के पंजीयन के अनुसार उनके मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त हुआ, मैसेज को पाकर दोनो किसानो ने शोसल डिस्टेंसिग की प्रक्रिया अपनाकर साथ ही मास्क पहनकर उपार्जन केन्द्र वीरपुर में अपनी फसल निर्धारित तिथि को बेचने पहुचें।
श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के ग्राम धौरीवाबडी के किसान श्री लालाराम पुत्र भाव सिहं बजारा द्वारा 17 क्विटलं चना एवं बरौली के किसान श्री राधेश्याम पुत्र रामचरण प्रजापति द्वारा 9 क्विटल चना का विक्रय किया। इन दोनो किसानो ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीदने की सुविधा कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की व्यवस्था के अनुसार किसानो को दी गई है। कोरोना संक्रमण में अपनी फसल बेचकर परिवार का पालन-पोषण करने मे सहायक बनेगे। जिसके लिए हम दोनो किसान राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के आभारी है।
किसान लालाराम एवं राधेश्याम अपना चना बेचकर हो रहे प्रफुल्लित "सफलता की कहानी"
Tuesday, June 02, 2020
0