कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि बारिश के मौसम में बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है अत: किसान भाई जब मौसम खराब हो, आसमान में बिजली कड़क रही हो इस दौरान किसी भी स्थिति में खुले स्थान पर न जाए, साथ ही घरों में एवं अन्य स्थानो पर बिजली के तारो, विद्युत उपकरणो से आवश्यक सावधानी बरतें।
आकशीय बिजली के संपर्क में ज्यादातर वे लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते है, पानी के करीब होते है या फिर बिजली, मोबाईल के टावर के नजदीक होते हैं। आकाशीय बिजली से सावधानी हेतु निम्न बातो का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, यदि आसमान में बिजली कड़क रही हो और आप अपने घर के बाहर हैं तो सर्वप्रथम सुरक्षित, मजबूत छत वाली जगह तक पहुँचने का प्रयास करे, यदि ऐसा संभव न हो तो तुरन्त पानी, बिजली के तारो, खंबो, हरे पेड़ों और मोबाइल टावर आदि से दूर हट जाए। यदि आप आसमान के नीचे हैं तो अपने हाथो को कानो पर रखे, जिससे बिजली की तेज गर्जन से कान के परदे न फटे। अपनी दोनो एडि़यो को जोड़कर जमीन पर उकडू बैठ जाए। अगर इस दौरान आप एक से ज्यादा लोग हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर बिल्कुल न रहे, बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे। छतरी या सरिया जैसी कोई चीज है तो अपने से दूर रखे, ऐसी चीजो पर बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा होती है। पुवाल आदि के ढेर से दूर रहे उसमें आग लग सकती है।
किसान भाई आकाशीय बिजली से सावधानी रखे
Sunday, June 21, 2020
0
Tags