राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का कार्य कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल में भी करने के निर्देश दिये गये हैं। अब कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर सभी जिलों में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्य किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 30 मई को नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश में इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल के कोविड-19 के रेड जोन में होने के कारण मतदाता-सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही स्थगित रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा रेड जोन का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है।