भोपाल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शहर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर आरजीपीवी कालेज में भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को गुणवत्ता युक्त समुचित भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर नियमित समुचित व्यवस्थाओं के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का भी व्यापक कार्य सुनिश्चित किया जाए जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया है कि इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रत्येक दिवस सभी क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच उपचार आदि किया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे इन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देकर इनके गृह निवास भेजा जा सके। |
कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने क्वॉरेंटाइन सेंटर आरजीपीवी कॉलेज में भोजन-राशन उपलब्ध कराया
Saturday, June 06, 2020
0
Tags