Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार सतत जारी है टीकाकरण कार्यक्रम

स्वस्थ भविष्य की बुनियाद है समय पर टीकाकरण, 6357 शिशुओं और 1968 गर्भवती माताओं का टीकाकरण हुआ संपन्न


श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य के दृष्टिगत टीकाकरण कार्यक्रम निरंतर जारी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना शिशु एवं माताओं का आवश्यक टीकाकरण किया जा रहा है।
    शिशु स्वास्थ्य एवं उसकी वृद्धि तथा विकास के लिए टीकाकरण अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। समय अनुसार टीकाकरण होने से भविष्य मैं बच्चे की आम बीमारियों से लड़ने की क्षमता अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता मैं भी वृद्धि होती है। इसी प्रकार गर्भवती माताओं के लिए भी निश्चित समय पर जरूरी टीके  लगना अति आवश्यक होता है।
    निरंतर चल रहे इस टीकाकरण अभियान में 5 जून को 365 बच्चों एवं 124 महिलाओं सफल टीकाकरण किया गया। इस प्रकार गत दिवस तक कुल 6357 बच्चों एवं 1968 गर्भवती माताओं का सफल टीकाकरण किया जा चुका है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.