Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने शहर भ्रमण कर देखीं व्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश - खण्डवा


   कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार शाम को कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में जाकर वहां व्यवस्थाएं देखीं तथा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे , नवागत नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट व एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कन्टेमेंट क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों से कहा कि होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्ति तथा संक्रमित व्यक्ति व उनकेे परिवारजन घरों में ही रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने गणेश तलाई, वत्सला विहार, एनव्हीडीए कॉलोनी, जवाहर गंज, रेल्वे पुलिस बल बेरक के आसपास, चिड़िया मैदान, आनंद नगर, क्षेत्र का दौरा किया।     
    इससे पूर्व मंगलवार को कलेक्टर श्री द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ शहर के विभिन्न कन्टेन्मेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लोगों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान वहां के नागरिकों से भी चर्चा की तथा उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय है, अतः घरों से न निकले। घरों से बाहर निकले पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने नागरिकों को बताया कि उनकी सुविधा के लिए अधिकारी कर्मचारियों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात किया गया है। कोई भी समस्या होने पर या अत्यावश्यक सामग्री की आवश्यकता होने अपने क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को इसके बारे में बतायें खुद बाहर न निकलें। सुबह के समय कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सुतार मोहल्ला, घासपुरा, मिश्रा कम्पाउण्ड, टपालचाल, कहारवाड़ी, गुलमोहर कॉलोनी, संजय नगर, धरम कांटा, सन्मति नगर, मानसिंग मील, सोलह खोली सहित विभिन्न क्षत्रों का दौरा कर वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा की तथा कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।            


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.