कोरोना संकट के दौरान बालाघाट जिले में अन्य राज्यों एवं शहरों से आये लोगों एवं बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट सहित जिले के सभी 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फिवर क्लीनिक बनाये गये है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 02 जून को लांजी एवं किरनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाये गये फिवर क्लीनिकों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि फिवर क्लीनिक में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रवेश द्वार से ही बुखार के मरीज के लिए फिवर क्लीनिक में जाने का रास्ता अलग हो जाना चाहिए। |
कलेक्टर ने किया लांजी एवं किरनापुर के फिवर क्लीनिक का निरीक्षण - बालाघाट |
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags