त्वरित परिवहन, भण्डारण तथा भुगतान के दिए निर्देश |
रायसेन | |
जिले के बाड़ी, बरेली, उदयपुरा तथा देवरी के अनेक उपार्जन केन्द्रों तथा वेयर हाउस का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक आयोजित कर गेहूॅ तथा चना उपार्जन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जित अनाज की जानकारी लेते हुए परिवहन कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने निर्देश दिए कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित अनाज का शीघ्र परिवहन करते हुए वेयर हाउस में भण्डारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपार्जित अनाज को बारिश से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उपज खरीदी के भुगतान की जानकारी लेते हुए किसानों को शीघ्र भुगतान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा बाड़ी, ग्राम बाबई, समनापुर, बरेली मण्डी, खरगोन, उदयपुरा, कानीवाड़ा तथा देवरी खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बाबई में वेयर हाउस पर लगे ग्रेडर कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा उदयपुरा में चने के भण्डारण के लिए दो वेयर हाउस अधिग्रहित किए गए। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र पर हम्मालों की समस्या की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बरेली एसडीएम श्री बृजेश रावत, बाड़ी तहसीलदार श्री संजय नागवंशी तथा बरेली तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। खरीदी केन्द्रों पर बारिश से बचाव की व्यवस्था के साथ आएं किसान मौसम विभाग द्वारा जिले में आगामी दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने किसानों से अपील की है कि चना खरीदी केन्द्रों पर चना विक्रय के लिए आने वाले किसान बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उपज को बारिश से बचाने की व्यवस्था के साथ आएं। जिससे कि बारिश होने पर उपज को गीला होने से बचाया जा सके तथा उन्हें परेशानी न हो। |