कोरोना कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु बाहर से आये व्यक्तियों की जानकारी संकलन के लिए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने निगरानी दल का गठन किया है। यह निगरानी दल बाहर से आये हुए व्यक्तियों को चिन्हिंत कर उन्हें 14 दिवस तक होम क्वारेंटाईन हेतु निर्देशित करेंगे एवं ऐसे व्यक्तियों को निगरानी हेतु प्रतिदिवस उनके स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ हेतु गृहभेंट करेंगे।
निगरानी दल यह भी सुनिश्चित करेंगा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। यदि घूमते हुए पाये जाते है तो कार्यालय जनपद पंचायत एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर/नेपानगर को सूचित करेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव निगरानी दल के प्रभारी रहेंगे। दल समन्वयक के कार्य के रूप में संबंधित ए.एन.एम., कार्य करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका अपने-अपने आंगनवाड़ी केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत निगरानी का कार्य करते हुए प्रतिदिवस प्रतिवेदन दल प्रभारी को देंगे। कोरोना संबंधी लक्षण होने पर संबंधित की सूचना दल प्रभारी द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत एवं ए.एन.एम.द्वारा बीएमओ को तत्काल दी जायेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना गूगल सीट में अपडेट की जायेंगी।
जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को किया जायेगा चिन्हांकित निगरानी हेतु दल गठित
Friday, June 19, 2020
0
Tags