फीवर क्लीनिक में 350 मरीजों का उपचार
राजगढ़ जिले में सर्दी, खासी, बुखार आदि के उपचार हेतु शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 23 फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. यादू ने बताया कि जिले में संचालित किया जा रहे है। फीवर क्लिनिको में अभी तक 350 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सर्दी, खासी के उपचार हेतु फीवर क्लिनिक मैं उपचार कराएं।