इंदौर जिले के सांवेर में पिछले 24 घण्टे में आज सुबह साढ़े 8 बजे तक 14.40 मिलीमीटर (आधा इंच से अधिक) बारिश हुई है।
कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से अब तक 119.81 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 100.10 मिलीमीटर, महू 156.05 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 113.20 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 155.50 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 74.20 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले के सांवेर में पिछले 24 घण्टे में आधा इंच से अधिक बारिश
Tuesday, June 23, 2020
0
Tags