Type Here to Get Search Results !

जिले के 1 लाख 30 हजार 830 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत "कहानी सच्ची है

मुख्यमंत्री श्री चौहान को बिजली बिलों में रियायत देने पर बधाई दे रहे नागरिक
बुरहानपुर


   इस वैश्विक आपदा के दौरान जहां शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचा रहा है वहीं घरेलू बिजली के बिल की राशि को आधा कर शासन ने इस वर्ग को एक बड़ी राहत दी है। ग्राहिणी, युवा, प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत सभी वर्ग को इस योजना से सहारा मिला है। लॉकडाउन के दौरान कार्य क्षेत्र पर नहीं जा पाने से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस मुश्किल आर्थिक घड़ी में इस पहल से उनको आर्थिक संबल मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस आपातकाल स्थिति और लॉकडाउन के दौरान घरेलू बिजली के बिलों की राशि को आधा कर प्रदेश की जनता को आर्थिक संबल प्रदान किया है। आमजन में इस राहत भरी खबर से हर्ष की लहर है और सभी शासन की इस पहल का स्वागत कर रहे है।
    अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कपंनी लिमिटेड वृत्त बुरहानपुर एल.आर. अहिरवार ने बताया कि जिले में ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके माह अप्रैल 20 से देयक राशि 100/-रूपये तक थी जिनकी संख्या जिले में (ग्रामीण और शहरी) 86691, ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके माह अप्रैल 20 में देयक की राशि 100/-रूपये से 400/- रूपये तक थी। जिनकी संख्या जिले में (ग्रामीण और शहरी) 23844 तथा ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके माह अप्रैल 20 में देयक की राशि 400/-रूपये से अधिक थी इनकी संख्या जिले में (ग्रामीण और शहरी) 20295 उपभोक्ता संख्या है।  
    संबल योजना के हितग्राही श्री विजय दिनकर राणा ने बताया कि माह मई, 2020 में 400/-रूपये से अधिक बिजली बिल आया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा बिजली रियायत के संबंध में की गई घोषणा से मुझें देयक की राशि का मात्र 50 प्रतिशत भुगतान करना होगा तथा शेष बचे रूपयों का मैं अन्यत्र आवश्यकता पड़ने पर खर्च कर पाऊंगा तथा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाऊंगा। इसी प्रकार गृहणी श्रीमती सरस्वती बाई ने भी मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई बिजली बिल के संबंध में दी गई रियायतों को सराहा एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमारे बिजली के बिलों की राशि आधी कर हमें इस विषम परिस्थिति में बड़ी राहत दी है। इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। मध्यप्रदेश शासन का हृदय से धन्यवाद और आभार।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.