माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. जबलपुर के निर्देशानुसार पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला न्यायालय ग्वालियर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है, जिसका शुभारंभ 13 जून को माननीय श्री दीपक कुमार अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्वालियर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री जाकिर हुसैन, विशेष न्यायाधीश (एट्रो.), जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार भारद्वाज, सचिव श्री पवन पाठक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री ऋतुराज सिंह चौहान, प्रभारी कम्प्यूटराईजेशन श्री सचिन शर्मा एवं अन्य न्यायाधीशगण सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करते हुए न्यूनतम संख्या में उपस्थित रहे।
ई-सेवा केन्द्र पर प्रदाय की जाने वाली सेवाएं
प्रकरणों की स्थिति, आगामी पेशी तारीख तथा अन्य जानकारी के संबंध में पूछताछ। प्रतिलिपि हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पक्षकारगण को ई-स्टाम्प पेपर ऑनलाइन क्रय किए जाने हेतु प्रेरित करना। एन्ड्रॉयड तथा आईओएस के लिये ई-कोर्ट मोबाइल एप को डाउनलोड किए जाने हेतु प्रेरित करना। जेल में बंद कैदियों से संबंधियों की मुलाकात के लिये ई-मुलाकात की बुकिंग की सुविधा प्रदाय करना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के माध्यम से मुफ्त में विधिक सहायता प्रदाय किए जाने के संबंध में लोगों को अवगत कराना। ई-कोर्ट्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत उपलब्ध डिजिटल सेवाआ की सुविधाओं के संबंध में अवगत कराना तथा समस्याओं का समाधान करना। ई-कोर्ट फीस की भुगतान सुविधा आदि सेवाऐं प्रस्तावित हैं।
जिला न्यायालय ग्वालियर के प्रकरणों एवं अन्य आवश्यक मामलों से संबंधित जानकारी ई-कोर्ट शाखा में संलग्न कर्मचारियों द्वारा पक्षकारों, अधिवक्ताओं एवं अन्य सामान्यजन को दी जायेगी। न्यायालय भवन में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों के पालन के तहत पक्षकारों एवं प्राइवेट व्यक्तियों के लिये गेट पास की सुविधा भी अतिशीघ्र आरंभ की जायेगी।