कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जेलर श्री व्हीएस मौर्य के द्वारा जिला जेल श्योपुर में आज स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया, सीपी शर्मा, एचपी सुपरवाईजर श्रीराजकुमार, एड्स सलाहकार श्री चंन्द्रशेखर दुबे, लेब टेक्निशियन श्री हेमंत पचैरी एवं जेल स्टाफ उपस्थित था।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 143 बंदियों में से 48 बंदियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मौसमी बीमारी, कोरोना एवं एड्स, एचआई, टीवी आदि संबंधित विशेषज्ञों द्वारा बंदियों का इलाज किया गया एवं बंदियों के स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया गया। शिविर के अंत में जेल विभाग द्वारा स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला जेल श्योपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Sunday, June 28, 2020
0
Tags