Type Here to Get Search Results !

जन्मदिन मुबारक हो श्रीमती मधु जैन - हमीदिया अस्पताल,दर्द के दौरान हमदर्द बने डॉक्टर्स ने मनाया कोविड पॉजिटिव व्यक्ति का जन्मदिन "बात सच्ची है"






  57 वर्षीय श्रीमती मधु जैन के लिए कल की रात संकटभरी थी। कोविड पॉजिटिव आने के बाद ऑक्सीजन सेचुरेशन मात्र 70 प्रतिशत  होने पर गंभीर अवस्था में उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया। नाज़ुक हालत को देखते हुए  सीधे आईसीयू वार्ड में उनका ईलाज शुरू किया गया। ईलाज के दौरान श्रीमती मधु ने बताया आज उनका जन्मदिन है। 

  दर्द के बीच हमदर्द बने हमीदिया के डॉक्टर्स नर्स उनके नव जीवन की प्रार्थना के साथ आज केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।

उनकी पसंद का फ्लेवर्ड दूध पिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के ईलाज के रत एनस्थीसिया विभाग के डॉक्टर राजकुमार अहिरवार और  राजू सिंह राठौर ने तनाव के पलों को खुशी में बदलने के लिए अपना अहम योगदान दिया। 



   कोविड संक्रमण काल में अपनी अथक सेवाएं दे रहे हमीदिया के कोरोना वॉरियर्स ने इस तनाव भरे माहौल में जन्मदिन मनाकर ना सिर्फ कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि डॉक्टर्स और मरीज के बीच अपनेपन और प्यार का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। ऐसे वायके बिरले ही देखने को मिलते है। 

   श्रीमती मधु जैन के भाई श्री राजेश जैन ने बताया आज तक ऐसा अवसर नहीं आया कि हमने अपनी छोटी बहन का कोई भी जन्मदिन नहीं मनाया हो।आज हमीदिया अस्पताल ने परिवार के सदस्यों की तरह मेरी बहन का जन्मदिन मनाकर जो खुशी हमें दी है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम सभी के लिए यह पल अविस्मरणीय बन गया है। जन्मदिन के दिन नवजीवन की इस आशा के लिए शासन प्रशासन और  हमीदिया अस्पताल का तहे दिल से हार्दिक आभार।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.